उत्तराखण्ड
पत्रकार जगदीश तिवारी की 43 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने हुआ निधन, मुख्यमंत्री धामी ने करी शोक संवेदनाएं व्यक्त
टनकपुर ( चम्पावत ) पत्रकार एवं पूर्णागिरि धाम के पुजारी जगदीश तिवारी की 43 वर्ष की आयु में बुधवार की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार जनों और पत्रकारिता क्षेत्र व पूर्णागिरि धाम के पुजारीयों में दुःख की लहर व्याप्त है
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरि धाम के पुजारी और पत्रकार जगदीश तिवारी (43) की हृदय गति रुकने से असामयिक निधन पर दुःख एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुःख की घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।














