Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

कालाढूंगी व लालकुआ पुलिस ने स्मैक व अवैध शराब के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा* जनपद में द्वारा *नशे की रोकथाम के दृष्टिगत* लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत *थाना कालाढूंगी एवं लालकुआं पुलिस ने स्मैक एवं शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया है।

थाना कालाढूंगी-

थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा 02 अलग अलग मामले में 02 स्मैक तस्करों से स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है।

पहला मामला-

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गडप्पू वन विभाग बैरियर कालाढूंगी से अभियुक्त मौ0 इस्लाम उर्फ हैदर अली पुत्र मौ0 इस्माईल निवासी वार्ड नं0-03 कालाढूंगी जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर कब्जे से 02.67 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 41/2025 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-
02.67 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी टीम:-
उपनिरीक्षक निधि शर्मा
कानि0 किशन नाथ
कानि0 गगन भण्डारी

दूसरा मामला-

दौराने चैकिंग IRB से बन्नाखेडा रोड बैलपडाव से अभियुक्त राहुल यादव पुत्र धीर सिंह यादव निवासी भेलिया धडा छोटी हल्द्वानी थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर कब्जे से 04.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 42/2025 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी-
04.84 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी टीम:-
उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी
हेड कानि0 जबर सिंह
कानि0 मिथुन कुमार

👉 कोतवाली लालकुआं

श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा देवरामपुर तिराहे से 20 कदम आगे लालकुआं से अभियुक्त दीपक सिंह गुरचन पुत्र नारायण सिंह गुरचन निवासी इंदिरा नगर प्रथम हाटाग्राम बिंदुखत्ता लालकुआं को 43 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  खुशियों के बीच छिपा था दर्द! सुभाष नगर में 25 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें

गिरफ्तारी टीम –
1- उपनिरीक्षक शंकर नयाल
2- कांस्टेबल मनीष कुमार
3-कानि0 गुरमेज सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News