Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी पुलिस ने नशे के विरुद्ध कराया हाफ मैराथन दौड़, नशे के प्रति किया जागरूक

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु 16 दिसम्बर से 01 माह का नशा मुक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में चौकी कोटाबाग प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश पंत मय टीम द्वारा आरंभ एक पहल संस्था कोटाबाग के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में हाफ मैराथन दौड़ कराई गई जिसमें 100 से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भवाली, रामनगर, काठगोदाम, मंडी, भोटिया पड़ाव आदि स्थानों में जगह- जगह जाकर मजदूरों, वाहन चालकों, स्थानीय व्यक्तियों को नशा न करने एवं नशे के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं जागरूकता पाम्पलेट चस्पा किये गए। साथ ही अपने आसपास हो रहे नशाखोरी की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने हेतु भी बताया गया।

यह भी पढ़ें -  फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र पर 15 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त।

More in उत्तराखण्ड

Trending News