Connect with us

उत्तराखण्ड

कलयुगी बेटा : मां की हत्या कर शव को छुपाया बाथरूम में , पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना के बाद, आरोपी ने शव को बाथरूम में छुपा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पौड़ी जिले के थलीसैंण के गड़कोट गांव में 32 वर्षीय अनिल ढौंडियाल ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोप है कि अनिल ने अपनी मां पर लकड़ी के एक बड़े टुकड़े से कई बार वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद, अनिल ने शव को बाथरूम में छुपा दिया और मौके से फरार हो गया।पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने खुलासा किया कि अनिल ढौंडियाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जब अनिल की मां ने इस विवाद में हस्तक्षेप किया, तो अनिल ने अपनी मां के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद, उसने घर में रखे लकड़ी के बड़े टुकड़े से मां के सिर पर कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को न्याय के कठघरे में खड़ा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News