Uncategorized
काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की साजिश का खुलासा,कही ये बात
मीनाक्षी
काशीपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने आज एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल तथा नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन पर शहर की फिजां खराब करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल और कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन एक हॉल में अल्पसंख्यक समुदाय की मीटिंग ले रहे हैं। जिसमें मुशर्रफ हुसैन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कह रहे हैं कि तुम्हें 23 तारीख तक जब तक वोट नहीं पड़ने चुप रहना है। उसके बाद 26 जनवरी को हम उनसे बदला लेंगे।दीपक बाली ने कहा कि मैं शुरु से कहता चला आ रहा हूं कि कांग्रेसी चुनाव जीतने के लिए साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन द्वारा बदला लेने की बात कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल का चुप रहना और मुशर्रफ को चुप न कराना इस बात का द्योतक है कि वे चुनाव जीतने के लिए सनातनी हिन्दुओं का बेवकूफ बना रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद ये उनकी बलि चढ़ा देंगे।बाली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शुरु के दिनों से ही साजिश रचनी शुरु कर दी। वे सोशल मीडिया पर और प्रेस के सामने केवल हिन्दू क्षेत्रों में प्रचार करते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ रात्रि में बंद हॉल में मीटिंग करते हैं। न तो उसमें किसी मीडिया को बुलाते हैं न अपने इस प्रचार की वीडियो शेयर करते हैं। न ही किसी हिन्दू कांग्रेसी को अपने साथ रखते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि अल्पसंख्यक वोटों के सहारे वे चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए वे अल्पसंख्यकों के साथ चुपचाप मीटिंग कर रहे हैं और सनातनी हिन्दुओं को दिन में 4-4 बार मंदिर जाकर लुभाने में लगे हैं और उनके नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन देश के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर बदला लेने की बात कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि तुम ये हमला मुझ पर करना चाहते हो तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं तैयार हूं। उन्होंने मुशर्रफ हुसैन को चतावनी देते हुए कहा कि मुशर्रफ हुसैन मैं तुम्हें छोड़ने वाला नहीं हूं। किसी से बदला लेने से पहले तुम्हें मेरा सामना करना पड़ेगा। तुम्हें या तो कानून सुधारेगा या फिर मैं सुधारूंगा। अपनी सनातनी हिन्दू बहन बेटियों पर हमलो करने से पहले तुम्हें मेरा सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत कानून से करेंगे और मांग करेंगे कि मुशर्रफ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साजिश तो ये तभी से होने लगी थी जब कांग्रेस ने नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों को दरकिनार कर मुशर्रफ हुसैन को कांग्रेस का नगर अअध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस वीडियो को फेक साबित कर देगा। तो मैं यदि मेयर बना तो मेयर पद के साथ-साथ राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।बाली ने कहा कि कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान अभी कुछ दिन पहले ज्ञान दे रहे थे कि मेयर का काम विकास करना है, गुंडागर्दी रोकना नहीं, गुंडागर्दी रोकने का काम प्रशासन का है। अब मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि राजनीतिक पदों पर बैठकर गुंडों को ऐसे ही संरक्षण देने से गुंडागर्दी को बढ़ावा देता है।इस दौरान राहुल पैगिया ने कहा कि हम काफी दिनों से कांग्रेस की इस साजिश का पर्दाफाश करने में जुटे थे। कि उनकी सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो या पोस्ट अल्पसंख्यकों के बीच प्रचार करने की क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए बदला लेने वालों को अपनी सहमति दे रहे हैं। वरना वे मुशर्रफ हुसैन का माइन छीन लेते या उनका मुंह बंद करा देते, नहीं तो वहां से चले जाते। कांग्रेस प्रत्याशी नगर निगम को अल्पसंख्यकों का गढ़ बनाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने 40 वार्डों में केवल 16 हिन्दू प्रत्याशियों को कांग्रेस का टिकट दिया है।प्रेस वार्ता के दौरान राहुल पैगिया और अमित नारंग मौजूद थे