Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

काशीपुर- साला आशिक तो जीजा अपराधी!, दोनों ने मिलकर प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट

olice-arrested-two-accused-in-kashipur

काशीपुर में ढेलापुल के पास हुए सचिन चौहान की संदिग्ध मौत का खुलासा हो गया है। पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि आरोपी साला अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता था। ऐसे में उसने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पति को गोली मार दी।

हत्या के बाद मर्डर को दोनों ने सड़क हादसा दिखाने का भी प्रयास किया। लेकिन पोस्टमार्टम ने सारे राज खोल दिए। मृतक के सिर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छर्रे लगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया।

साला आशिक तो जीजा अपराधी!

जीजा-साले के पास घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा मिला है। बता दें कि जीजा पहले से ही कुख्यात आरोपी है। जीजा के ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी और दहेज उत्पीड़न समेत 8 गंभीर मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।

दोनों ने मिलकर प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट

दरअसल ये पूरा मामला काशीपुर के कुंडा क्षेत्र का है। चार सितंबर को पुलिस को सूचना मिली की एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां पर सचिन के सिर में छर्रे लगने से मौत की पुष्टि हुई। ऐसे में घटनास्थल समेत बाकी जगहों पर लगे 450 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। परिवार वालों से भी पूछताछ की गई। पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिले। जिसके बाद जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां उसने युवक की हत्या की बात कबूली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी जसप्रीत सिंह ने कबूला कि उसने अपने साले सोनू वर्मा के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।

सचिन की पत्नी के साथ रहना चाहता था सोनू

पूछताछ में आरोपी सोनू वर्मा ने बताया कि मृतक सचिन कि पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे। सचिन चौहान इसके लिए अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था। ऐसे में सोनू वर्मा सचिन को रास्ते से हटाने का सोचा जिससे वो अपनी प्रेमिका के साथ रह सके

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News