Connect with us

कुमाऊँ

केदार इंटरप्राइजेज ने जीता फाइनल क्रिकेट मैच

हल्द्वानी। यूथ क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित 2nd सी सी एल टूर्नामेंट जो कि आरटीओ ऑफिस रोड पांडे नवाड़ में स्थित है। टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला व्यापार मंडल 11 वर्सेस केदार एंटरप्राइजेज के बीच खेला गया। आज के मैच के अंपायर विक्रम बोरा और नवल जोशी रहे, जबकि स्कॉलर मोहित थे।
व्यापार मंडल 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। केदार इंटरप्राइजेज ने बल्लेबाजी करके 164 रन बनाएं। रनों का पीछा करने उतरी व्यापार मंडल 11 की टीम मात्र 145 ही बनाऐ। मेच के मैन ऑफ द मैच ईशु रहे।

बेस्ट बॉलर पंकज चौपाल, बेस्ट बैट्समैन विक्की सिंह, मैन ऑफ द सीरीज दोबारा विक्की सिंह रहे। विक्की सिंह ने 55 रन बनाए, पवन ने 6 विकेट, पंकज चौपाल ने 3 विकेट यीशु ने 4 विकेट । 2022 और 23 की ट्रॉफी केदार इंटरप्राइजेज ने कब्जा ली।
आज के हमारे मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी , भुवन जोशी, आनंद सिंह दरमवाल , प्रताप बिष्ट, ललित मेहरा ,दीवान सिंह राठौर और शंकर कोरंगा मौजूद रहे। सभी युथ क्रिकेट मेंबर्स भी मौजूद रहे। प्रणय शर्मा, पवन कुवेरा, पीयूष तिवारी, पवन मेहरा, जितेंद्र पडियार,किशोर भंडारी, संजू पडियार, नरेंद्र तिवारी, रितेश जोशी, रोहित बजाज, अजय प्रसाद और सभी यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें -  राजभवन में किया जा रहा गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in कुमाऊँ

Trending News