Connect with us

उत्तराखण्ड

केंद्रीय विद्यालय चमोली का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, दिव्यांशु ने प्राप्त किए 96.6% अंक

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए है। केन्द्रीय विद्यालय सशस्त्र सेवा बोल ग्वालदम ,चमोली की कक्षा 12वीं तथा 10वीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम 100% रहा। विद्यालय की कक्षा 10 के 33 विद्यार्थी व कक्षा 12 के 28 विद्यार्थी सीबीएसई परीक्षा में उपस्थित हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय प्राचार्य अजय घिल्डियाल ने सभी विद्यालय सदस्यों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी। विद्यालय स्तर पर छात्र दिव्यांशु रावत ने 483 अंक(96.6%) प्राप्त कर कक्षा 12 विज्ञान संकाय में, छात्र प्रियदर्शन पिमोली ने 483 अंक(96.6%) प्राप्त कर कक्षा 12 कला संकाय में तथा छात्र मेहुल राणा ने 482 अंक(96.40) प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के दो छात्रों दिव्यांशु रावत और शिवांग दानू ने रसायन विज्ञान विषय में और छात्र प्रियदर्शन पिमोली ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें -  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 बकरियों की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News