Connect with us

उत्तराखण्ड

कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, खाली कराई दुकानें

नैनीताल जिले में भारी बारिश से बरसाती नाले और नदियां पूरी तरह उफान पर हैं। वही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर की तलहटी में बह रही कोसी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिसको लेकर नदी किनारे प्रसाद बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले प्रसाद विक्रेताओं ने अपनी- अपनी दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया है। प्रसाद विक्रेताओं के आगे अब रोजी-रोटी का संकट घहराने लगा है। प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के बाद मंदिर के नीचे बह रही कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे उनकी दुकानों को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है। उनका कहना है कि पहले भी बरसात के दौरान कई बार उनकी दुकान और सामान इसी नदी में बह चुका है, लेकिन इस बार दुकानदारों ने नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर अपनी-अपनी प्रसादों की दुकान का सामान खुद ही हटाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रयागराज महाकुंभ से लौटते वक्त टनकपुर पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिवार के अन्य सदस्य घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News