Uncategorized
उत्तराखंड क्रांति दल के कुमाऊं मंडल प्रभारी ने राज्य में रहने वाली दो बेटियों को सम्मानित
आज उत्तराखंड क्रांति दल के कुमाऊं मंडल प्रभारी भुवन चंद्र जोशी ने उत्तराखंड में रहने वाली दो बेटियां कनिका तिवारी उपाध्याय और आंचल लोशाली को सम्मानित किया कनिका तिवारी उपाध्याय और आंचल लोशाली ने मध्य प्रदेश में खजुराहो में हुए 50वी वर्षगांठ के अवसर पर हुए संगीत और नृत्य के कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया उनसे बातचीत में उन्होंने बताया की वह पिछले दस सालों से कत्थक नृत्य का अभ्यास और शिक्षा ले रही हैं।उनको उनके घर वालों का और ससुराल पक्ष का लगातार समर्थन मिलता रहा जिसके कारण वह आज कथक नृत्य में यह मुकाम हासिल कर पाई हैं कनिका तिवारी उपाध्याय के पति बिमल उपाध्याय ससुर श्री नवीन चंद्र उपाध्याय और उनके पिताजी श्री गोविंद चंद्र तिवारी और उनके फूफा जी श्री बी डी अंडोला जी का उनका भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला जिसके कारण उन्होंने कथक नृत्य को लगातार जारी रखा हुआ है इस अवसर पर आंचल लोशाली ने बताया कि उन्होने पिछले पन्द्रह सालों से कत्थक नृत्य का अभ्यास और शिक्षा ले रही हैं उनको उनके दादाजी श्री अमरनाथ जोशी जी और उनके पिताजी श्री दीपचंद जोशी जी तथा उनके ससुर नवीन चंद्र लोशाली जी और पति श्री अजय लोशली जी का भरपूर समर्थन और सहयोग मिलता रहा है जिससे कथक नृत्य में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री भुवन चंद जोशी ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है जिससे हमारे सारे उत्तराखंड को इन पर गर्व है और उत्तराखंड के परिवार अपने बेटियों को पूरा समर्थन दे रहे हैं जिससे उनको आगे बढ़ाने में सहायता मिल रही है उन्होंने उनको बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की अन्य बेटियों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी और कथक नृत्य को सीखने में मदद मिलेगी इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट मोहन कांडपाल