Connect with us

Uncategorized

सीएम धामी से शासकीय आवास पर मिलने पहुंचे पेरिस से उत्तराखंड लौटे लक्ष्य सेन,धामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को शासकीय आवास पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.बता दें लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे. मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें.मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन से कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है. इस अवसर पर लक्ष्य सेन के मां निर्मला सेन, पिताजी के.डी सेन और उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी.एस मनकोटी भी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  खनन वाहन स्वामियों की हड़ताल समाप्त, हड़ताल की आड़ में विपक्ष सेकना चाह रहा था राजनीतिक रोटियां- विपक्ष के समर्थन पर कसा तंज

More in Uncategorized

Trending News