Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

भू-माफियाओं का खेल: फर्जी हमशक्ल खड़ा कर तैयार किए नकली दस्तावेज, अपाहिज की जमीन को हड़पा

jamin ghotala haridwar

रूड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने एक अपाहिज व्यक्ति कुंवरपाल की 6 बीघा जमीन को फर्जी हमशक्ल बनाकर एक नहीं, बल्कि कई लोगों को बेच डाला। इस धोखाधड़ी का असर ऐसा हुआ कि पीड़ित डिप्रेशन में चला गया और बाद में उसे लकवा मार गया। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

अपाहिज की जमीन को कई बार बेचा

पीड़ित कुंवरपाल के बेटे सुमित ने बुग्गावाला थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जाली हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को कई बार बेचा। शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भगवान मेहर ने आरोपी पूरण सिंह पुत्र जीत सिंह, मांगे राम पुत्र कीरत सिंह, अमित कुमार पुत्र पूरण सिंह और कलीम पुत्र सुल्तान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जमीन का सौदा हो गया था रद्द

पीड़ित परिवार ने बताया कि इस जमीन का पट्टा सबसे पहले दादा वीर को सरकार ने खेती के लिए दिया था। दादा के निधन के बाद पट्टा पिता कुंवरपाल के नाम हो गया। कुछ समय पहले बीमारी के कारण कुंवरपाल ने यह पट्टा अरविंद और रोशन लाल को सौंपने का सौदा किया था, लेकिन समय पर भुगतान न मिलने के कारण सौदा रद्द हो गया और पट्टा फिर से कुंवरपाल के नाम रह गया। जिसके बाद फर्जीवाड़े का खेल शुरू हुआ।

पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

भू-माफियाओं ने बीमार कुंवरपाल का एक फर्जी हमशक्ल खड़ा कर दिया और उसी की पहचान पर जमीन को कई बार बेच डाला। आरोपी ने जमीन के दस्तावेज भी फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए ताकि किसी को शक न हो। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

More in Uncategorized

Trending News