Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही, मलबे में दबकर मजदूर की मौत, ठेकेदार पर केस

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ, जहां तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग पर काम करते समय मलबा गिरने से एक नेपाली मजदूर की जान चली गई। घटना के बाद प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रविवार देर रात 56 वर्षीय भक्त बहादुर, जो नेपाल के निवासी थे, सड़क कटिंग के दौरान अचानक गिरते मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन भारी मलबे में दबने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में पाया कि ठेकेदार ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के मजदूरों से रात में काम करवाया। मौके पर उचित रोशनी की व्यवस्था भी नहीं थी, जिससे खतरा और बढ़ गया था। इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर ठेकेदार यशवंत सिंह नेगी के खिलाफ ऊखीमठ पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

इस सड़क निर्माण के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी प्रभावित हो रहा है, जहां लगातार मलबा गिरने से यातायात बाधित हो रहा है। 27 और 28 फरवरी को यह हाईवे दिनभर बंद रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले निर्माण कार्य पूरा किया जाए और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन में चढ़ते समय टीटी का पैर फिसला

More in उत्तराखण्ड

Trending News