Connect with us

Uncategorized

देहरादून में बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला, ये रही पूरी लिस्ट



देहरादून: जिले के कप्तान ने कई दिनों से प्रस्तावित फेरबदल आखिर कर दिए हैं. एसएसपी ने देर रात सात निरीक्षक यानी इंस्पेक्टर और सात उप निरीक्षक यानी दरोगा समेत कुल 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थाना रायपुर के प्रभारी कुंदन राम हटा दिए गए हैं. एसएसआई रायपुर भी हटाए गए हैं. कैंट कोतवाली, नगर कोतवाली और ऋषिकेश कोतवाली में भी फेरबदल किया गया है. देर रात जारी सूची में एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था और कामकाज के आधार पर तैनाती दी है.

नई पोस्टिंग, नई जिम्मेदारी
निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट बनाकर भेजा गया
निरीक्षक चंद्रभान सिंह को प्रभारी एसओजी नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाकर भेजा गया
निरीक्षक राकेश गुसाईं को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में अलग-अलग सेल का प्रभारी बनाया गया
निरीक्षक मनोज मैनवाल को प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला बनाया गया
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी एसओजी देहात बनाया गया
निरीक्षक राजेंद्र सिंह को प्रभारी एसओजी देहात से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाकर भेजा गया
उपनिरीक्षक कुंदन राम को थाना प्रभारी रायपुर से एसओजी नगर बनाकर भेजा गया
उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से थाना प्रभारी रायपुर बनाया गया
उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता को थाना प्रभारी कालसी से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर बनाकर भेजा गया
उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली डालनवाला बनाकर भेजा गया
उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सहसपुर से थाना प्रभारी कालसी बनाया गया
उपनिरीक्षक आशीष कुमार को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से प्रभारी फील्ड यूनिट पुलिस कार्यालय भेजा गया
उपनिरीक्षक हर्ष अरोरा को चौकी प्रभारी कुलहाल कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर में भेजा गया
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि देर रात थाना और चौकी प्रभारियों में फेरबदल करते हुए सात निरीक्षक और सात उप निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी निरीक्षक और उप निरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती के लिए रवाना होंगे

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने जुए के दो अड्डों पर मारा छापा, लाखों की नगदी के साथ 16 जुआरी गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News