Connect with us

उत्तराखण्ड

देर रात शासन ने किया 43 आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें आदेश

उत्तराखंड शासन ने कल देर रात 43 आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। सबसे बड़ा फेरबदल धामी सरकार का यह माना जा रहा है।आईएएस अधिकारी नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का पदभार वापस लिया गया है। विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लिया गया है। विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का पदभार वापस लिया गया है। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।पीसीएस उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक स्वजल का पदभार वापस लिया गया है। प्रशांत कुमार आर्य से उनके वर्तमान पदभार अपर सचिव श्रम, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास एवं निदेशक कर्मचारी बीमा योजना एवं यूटीडीपी का पदभार वापस लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है।

मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के दायित्व से मुक्त करते हुए निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। संजय कुमार को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व से मुक्त करते हुए श्रम आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। रुचि तिवारी को अधिशाषी निदेशक शुगर मिल किच्छा से मुक्त करते हुए निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  वन खेलकूद प्रतियोगिता कैंप में उत्तराखंड वन विभाग को मिला छठा स्थान

विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। प्रकाश चंद को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर के पदभार से मुक्त करते हुए अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के दायित्व पर भेजा गया है।भगत किशोर मिश्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार से अपर सचिव महिला सशक्तिकरण व बाल विकास का दायित्व दिया गया है। श्रीष कुमार को अपर सचिव श्रम तथा निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का दायित्व दिया गया है। बंसीलाल राणा को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल मंडल बनाया गया है। नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है। हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास का दायित्व दिया गया है। बी.एल.फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेरी हल्द्वानी का दायित्व दिया गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तु को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। जीवन सिंह नगन्याल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग का दायित्व दिया गया है। ललित नारायण मिश्रा को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उधम सिंह नगर बनाया गया है। विप्रा त्रिवेदी को सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है।शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया है।

रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है। इला गिरी को अपर जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया है। मोहम्मद नासिर को उपायुक्त ( भूमि व्यवस्था ) राजस्व परिषद का दायित्व दिया गया है। कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल का दायित्व दिया गया है। प्यारे लाल शाह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार का दायित्व दिया गया है। वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरिद्वार का दायित्व दिया गया है।त्रिलोक सिंह को अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा का दायित्व दिया गया है। मोहन सिंह बर्निया को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश का दायित्व दिया गया है। शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चंपावत का दायित्व दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में 1 अप्रैल से 12 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली

प्रकाश चंद्र दुमका को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग का दायित्व दिया गया है। कैलाश सिंह टोलिया को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का दायित्व दिया गया है। चंद्र सिंह मार्तोलिया को अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा का दायित्व दिया गया है। उत्तम सिंह चौहान को सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का दायित्व दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षारत जगदीश चंद्र कांडपाल को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार का दायित्व दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News