Uncategorized
हेल्प उत्तराखंड ग्रुप की जल सेवा शुरू
हल्द्वानी। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के समय लोगो व आम राहगीरों को पीने का साफ व ठंडा पानी मिलना मुश्किल ही होता जा रहा है ।
हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन जहाँ 24 घण्टे अलग अलग राज्यों के लोग व उत्तराखंड के लोग बसों के द्वारा कुमाँऊ की यात्रा करने आते है । भीषण गर्मी में स्वच्छ व ठंडा पानी की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। इसी जनमानस की जरूरत को देखते हुए हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के सम्मानित सदस्य विजय राणा ,श्रीमति नवीता राणा व सुनीता राणा ने अपने स्वर्गीय माता व पिता को समर्पित आम जनमानस को जल सेवा उपलब्ध कराने हेतु हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वाटर कूलर व अक्वागॉर्ड मशीन लगवा दी है।
जिससे कि यात्रा करने वाले लोगो व आम राहगीरों को पीने का साफ व ठंडा पानी मिल सके । हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के सभी सदस्य व वोलुएन्टीर्स दिन रात आम जनमानस को हर सम्भव मदद पहुंचाने में लगे है । टीम के वोलुएन्टीर्स उत्तराखंड में ट्रैफिक , जल सेवा , कोविड वैक्सीनेशन , ब्लड डोनेशन , राशन , सरकारी योजनाओं की जानकारी , सोशल वेलफेयर, शिक्षा सुधार , बाल सुधार ,जन जागरूकता अभियान ,हेल्थ कैम्प व हॉस्पिटल में पहुंचकर लोगो को मदद कर रहे है ।
टीम के वोलुएन्टीर्स उत्तराखंड के अलावा 16 राज्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है । टीम हेल्प उत्तराखंड ग्रुप अपनी सेवाओं व बिना किसी स्वार्थ के लोगो की मदद कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे है ।