Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के जंगलों की सुरक्षा के लिए देश का सबसे एडवांस फॉरेस्ट फायर एप लॉन्च

उत्तराखंड में जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए अब दुनिया का सबसे एडवांस फॉरेस्ट फायर एप्लीकेशन इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय वन सेवा के अधिकारी वैभव सिंह द्वारा विकसित यह एप उत्तराखंड वन विभाग ने आधिकारिक रूप से अपनाया है। इसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों के एप्स के अध्ययन के बाद तैयार किया गया है।यह एप सैटेलाइट आधारित तकनीक से जंगल में आग लगते ही तुरंत सूचना देगा, जिससे पहले की तुलना में रिस्पॉन्स टाइम में 5-6 घंटे की कमी आएगी। इसके जरिए वन विभाग के कर्मचारी और वाहनों की लाइव लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी, जिससे आग बुझाने की प्रक्रिया तेज होगी। इसमें मौसम पूर्वानुमान, फाल्स अलर्ट को फिल्टर करने और आग प्रभावित क्षेत्रों की सटीक जानकारी देने जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।आम नागरिक भी इस एप के जरिए जंगल में आग लगने की सूचना जियो-टैग लोकेशन के साथ भेज सकेंगे। फिलहाल इसे उत्तराखंड में लागू किया गया है, लेकिन अगर यह सफल रहा, तो इसे देश के अन्य राज्यों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे पं. नारायण दत्त तिवारी : बल्यूटिया

More in उत्तराखण्ड

Trending News