Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

लोन के चक्कर में लड़की ने गवांए 6 लाख

राज्य में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते आ रहे हैं। एक के बाद एक हर दिन कोई ना कोई साइबर ठगों का शिकार हो जाता है। पटेलनगर की एक युवती से ऑनलाइन ऐप के जरिये 6 लाख 19 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इधर, पीड़िता का आरोप है कि एक ऑनलाइन ऐप ने उसकी फोटो से छेड़छाड़ करके वायरल भी कर दी। इससे पीड़ित युवती मानसिक तौर पर परेशान है।

पुलिस के अनुसार पटेलनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दी कि 13 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे छह हजार रुपये का लोन दिलाने का ऑफर दिया। इसके बाद युवती ने एक ऑनलाइन ऐप कंपनी से लोन ले लिया। युवती को 5,739 रुपये मिले, जिसे उसने चुका दिया। इसके बाद युवती को एक और कंपनी का ऑफर आया।युवती ने फिर लोन लिया और बाद में रुपये वापस कर दिए। युवती का आरोप है कि उससे 60 फीसदी से अधिक रुपये लिए जाते थे। एक दिन भुगतान करने में देरी हो गई। आरोप है कि कंपनी की ओर से व्हाट्सऐप नंबर पर फोन किया गया। युवती की फोटो से छेड़छाड़ करके इसे परिचितों को भेज दिया। युवती का आरोप है कि इस ऑनलाइन ऐप ने उसके साथ 6.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News