Connect with us

Uncategorized

यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, 2 करोड़ की रंगदारी मांगी

मीनाक्षी

हल्द्वानी के ओलिविया रामपुर रोड निवासी और लोकप्रिय यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। गैंग ने उनसे 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद सौरभ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सौरभ जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए व्यक्ति ने कहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। पत्र में 2 करोड़ रुपये नकद की मांग करते हुए यह चेतावनी दी गई है कि अगर रकम नहीं दी गई, तो सौरभ या उनके परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दी जाएगी।हल्द्वानी के एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि सौरभ की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि धमकी का मामला हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही हैपत्र में धमकी दी गई है कि सौरभ बिश्नोई गैंग की इंस्टाग्राम आईडी के जरिए संपर्क करें और पुलिस को सूचना देने की गलती न करें। ऐसा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।पुलिस ने सौरभ और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। जांच के दौरान दोषियों का खुलासा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अब एक और जंगल सफारी की शुरुआत. उठाईयें लुत्फ़

More in Uncategorized

Trending News