Uncategorized
एलटी शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अपने पसंदीदा मंडल में मिली तैनाती

शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों को बड़ी राहत देते हुए पहली बार अंतर मंडलीय स्थानांतरण का मौका दिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के कुल 366 सहायक अध्यापकों का उनके अनुरोध पर एक मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरण किया गया है।इस ऐतिहासिक फैसले के तहत कुमाऊं मंडल के 201 और गढ़वाल मंडल के 165 शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। स्थानांतरण के आदेश लंबे समय से लंबित थे, जिनका शिक्षकों द्वारा लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपने वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर, नई तैनाती वाले विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अंतर मंडलीय स्थानांतरण का लाभ लेने वाले शिक्षक नए मंडल में वरिष्ठता क्रम में सबसे कनिष्ठ माने जाएंगे। साथ ही, सेवा काल में यह सुविधा केवल एक बार ही दी जाएगी।शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने स्थानांतरित शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे नई तैनाती पर पूरी निष्ठा के साथ शैक्षणिक कार्यों में जुटें और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें।
















