Connect with us

उत्तराखण्ड

मां नंदा देवी महोत्सव 20 सितंबर से 27 सितंबर तक मनाया जाएगा

रिपोर्टर -भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा आम सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया की 2023 में श्री नंदा देवी महोत्सव सितंबर 20 से 27 तक आयोजित होगा जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है । राम लीला महोत्सव अक्टूबर 15से 23 तथा 24 अक्टूबर को दशहरा एवं 25 अक्टूबर को राम राज्य अभिषेक संपन्न होगा । का आम सभा नए अनुमोदन किया ।

आम सभा नए कार्यकारिणी बैठक में गठित 20 समितियां का अनुमोदन भी किया गया। जिनमें कदली वृक्ष ,मूर्ति निर्माण ,मंडप व्यवस्था ,मंडप निर्माण ,पांच आरती ,देवी भोग ,प्रसाद वितरण ,मंदिर प्रवेश समिति ,सीधा प्रसारण ,दान पात्र चंदा समिति ,सांस्कृतिक शोभा यात्रा ,मंदिर सफाई व्यवस्था ,भंडारा समिति मंदिर दर्शन समिति , डोला विसर्जन समिति ,मेला प्रवक्ता ,दीपदान समिति ,मंदिर परिसर उद्घोषक समिति, गठित की गई। बैठक मै यह निर्णय लिया गया की की शासन ,जिला प्रशासन ,नगर पालिका सहित सभी श्रद्धालु का सहयोग लिया जाएगा।मेले के श्री नंदा देवी को विश्व धरोहर बनाने तथा संस्कृति संरक्षण के लिए जिला अधिकारी से वार्ता की जाएगी।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए शीघ्र महिलाओं की बैठक बुलाई जाएगी साथ ही आम जनता की बैठक भी शीघ्र होगी ।।भ्यता से मनाने का निर्णय निर्णय लगाया गया । श्री रामसेवक सभा नए सभी को आमंत्रित करते हुए उनसे सहयोग मांगा है ।बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में गिरीश जोशी ,अशोक साह , मुकेश जोशी ,राजेंद्र लाल साह ,भीम सिंह कार्की ,देवेंद्र लाल साह ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,,चंद्रप्रकाश साह , प्रवीण साह, राजेंद्र बजेठा , घनश्याम लाल साह ,हिमांशु जोशी ,कमलेश ढौंडियाल ,मिथलेश पांडे ,प्रदीप बिष्ट ,डॉक्टर मोहित सनवाल , आर सह प्रदीप बिष्ट ,गोविंद सिंह ,हीरा सिंह ,अतुल सह ,ललित सह ,विक्रम साह गोधन सिंह आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें -  आठ महीने की गर्भवती ने पति पर ही लगाया आरोप
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News