Connect with us

उत्तराखण्ड

मोटरसाईकिल चोरी करने वाले चोर को किया गया गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद

स्थान – बनबसा जिला चम्पावत

एंकर /विजुअल – देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में चोरी की घटनाओं की रोकथाम लगाये जाने तथा चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में दिनांक 06/10/2023 को जपनद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत वादी मोहन चन्द पुत्र बहादुर चन्द, निवासी चूना भट्टा, बनबसा थाना, बनबसा चम्पावत ने थाना बनबसा में आकर अपने वाहन मोटर साइकिल स्प्लैण्डर ब्लैक एण्ड एसैन्ट रजि0 न0 UK03 C 2265 के चोरी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO 95/2023 अन्तर्गत धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले के खुलासे हेतु थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही मामले के खुलासे हेतु तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मुकदमा वादी व आसपास के लोगो से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरो की मदद से व कुशल सुरागरसी/पतारसी करते हुए अथक प्रयास से दिनांक-15/10/2023 को मलेरिया नाला, गढ़ीकोट रोड, बनबसा से अभियुक्त अमित श्रीवास्तव पुत्र राम सेवक श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड न0 5, झोपड़पट्टी बनबसा, जिला चम्पावत को मय चोरी के वाहन मोटर साइकिल स्प्लैण्डर ब्लैक एण्ड एसैन्ट रजि0न0 UK03-C-2265 के साथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगया जा रहा है।

अभियुक्त अमित श्रीवास्तव पुत्र राम सेवक श्रीवास्तव, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड न0 05, झोपड़पट्टी बनबसा, थाना बनबसा, का रहने वाला है

यह भी पढ़ें -  आगमी सीजन में आग को घटनाओं रोकने पर जुटा वन विभाग, अब इस तरह दे सकेंगे वनाग्नि की सूचना

इस दौरान
उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी
हेड कानि विनोद यादव
कानि अनिल कुमार
कानि जगदीश कन्याल
कानि दिलीप कुमार
बाइट – अविनाश वर्मा, सीओ टनकपुर

More in उत्तराखण्ड

Trending News