Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

आध्यात्मिक

धूमधाम से मनाई झूलेलाल जयंती

किच्छा। झूलेलाल जयंती के अवसर पर आज किच्छा आवास विकास झूलेलाल मंदिर में विधायक राजेश शुक्ला, नगर पालिका चेयरमैन दर्शन कोली, सिंधी समाज के अध्यक्ष गुलशन सिंधी के साथ झूलेलाल मंदिर में माल्यार्पण कर उनकी आरती कर धूमधाम से झूलेलाल जयंती मनायी। भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित भंडारे में विधायक राजेश शुक्ला ने प्रसाद वितरण किया जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान झूलेलाल के अवतार-धारण की ऐतिहासिक गाथा न केवल धर्म संकट से मुक्ति दिलाती है बल्कि सद्भावना, एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है, जो आज की विषम परिस्थितियों में समाज एवं राष्ट्र को मजबूत बनाने में सार्थक सिद्ध होती है। भगवान झूलेलाल ने राष्ट्र को मजबूत बनाने हेतु एकमात्र उपाय आपसी प्रेम, सद्भावना एवं एकता बताया है। भगवान झूलेलाल के उपदेशों पर चलकर देश को शक्तिशाली बनाया जा सकता है। यही प्रेरणा चेटीचंड एवं चालीहा साहब से मिलती है। इस दौरान सभासद संदीप अरोरा, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, सुभाष तनेजा, प्रमोद ठुकराल, मनमोहन सक्सेना, सभासद संदीप अरोरा, अविरल तिवारी, विशाल गुप्ता, मनोज सिंधी, मोहनलाल सिंधी, रविराज मान, वीरू बटला, रविंद्र आयलानी, धर्मेंद्र सिंधी, मनोज सिंधी, ताराचंद सिंधी, टीकम बजाज, लीलाधर सिंधवानी, हरीश मखीजा, मनोहर मखिजा, राजू वासवानी, देवानंद कारयानी, आकाश समेत सैकड़ों सिंधी समाज के लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने 40 ज़िंदा अवैध कारतूस के साथ दो को दबोचा
Continue Reading
You may also like...

More in आध्यात्मिक

Trending News