Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मंडलायुक्त ने की प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा

नैनीताल । मंडलायुक्त सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत मण्डल में चल रहे कार्यों की वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये विस्तार से समीक्षा की। मण्डलायुक्त श्री सुशील ने कहा कि योजना के तहत गांव के लोगों की आवासीय सम्पत्तियों को अभिलेख में पूरा दर्ज किया जाये। योजनान्तर्गत गांवों की सम्पत्तियों की ड्रोन मैपिंग के माध्यम से सम्पत्तियों का सही आकलन किया जाये, ताकि गांव के लोगो को स्वामित्व कार्ड जल्दी मुहैया कराये जा सकें।

उन्होंने कहा कि ड्रोन द्वारा सटीक मैपिंग होने के कारण वास्तव में स्वामित्व योजना गांव में रहने वाले लोगों के लिए कार्य योजना बनाने में बहुत ही कारगर सिद्ध होगी तथा सम्पत्तियों से सम्बन्धित भ्रम की स्थिति भी दूर होगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ग 6(2), वर्ग 10(2), सहित समस्त ग्रामीण आबादी क्षेत्रों का ड्रोन सर्वे कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपद आवश्यकतानुसार सर्वे आॅफ इण्डिया से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलायें तथा मार्किंग कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यो में तेजी लायें तथा दिसम्बर माह तक स्वामित्व कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे आॅफ इण्डिया से पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से उड़ान भरने वाले ड्रोन से सर्वें कार्य तेजी से पूरा करने, मार्किंग कार्य में कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मार्किंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मण्डलायुक्त ने डीएम पिथौरागढ़ को सर्वे आॅफ इण्डिया से वार्ता कर ड्रोन्स संख्या बढ़ाने, डीएम बागेश्वर को गांवों का डाटा चैक कराने व सितम्बर माह के अन्त तक ड्रोन मैपिंग कार्य पूर्ण कराने, डीएम नैनीताल को अक्टूबर माह से स्वामित्व कार्ड वितरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम वीआईपी दर्शन: श्रद्धालुओं को देने होंगे 300 रुपए

उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत जागरूकता गतिविधियों हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाये। उन्होंने निर्देश दिये कि व्यक्तियों को आपत्तियां दर्ज कराने हेतु 10 दिन का समय दिया जाये।
समीक्षा के दौरान डीएम नैनीताल ने बताया कि 1093 गांव नोटिफाइड हुए हैं, एक गांव मिस है जिसकी तहसीलों द्वारा जाॅच की जा रही है, 342 में जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियां संचालित हो चुकी हैं तथा 328 में मार्किंग कार्य पूरा हो चुका है व 273 गांव में ड्रोन फ्लाइंग सर्वे हो चुका है और 135 राजस्व गांव के मैप सर्वे आॅफ इण्डिया ने उपलब्ध करा दिये हैं, मिलान का कार्य जारी है। एडीएम पिथौरागढ़ ने बताया कि नोटिफाइड हुए 1594 गांवों के सापेक्ष 1537 गांवों में जागरूकता सम्बन्धित गतिधियां संचालित कर ली गयी हैं तथा 193 गाॅवों में मार्किंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है व 34 गाॅवों का ड्रोन फ्लाइंग सर्वे पूर्ण हो चुका है।

जिलाधिकारी चम्पावत ने बताया कि 665 गांवों के सापेक्ष 419 गाॅवों मं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लिए गए हैं तथा 41 गाॅवों की मार्किंग कर ली गई है व 25 गांवों का ड्रोन फ्लाइंग सर्वे पूर्ण हो चुका है। डीएम बागेश्वर ने बताया कि 266 गांवों के सापेक्ष 114 गाॅवों जागरूकता कार्यक्रम हो चुके हैं तथा 105 गांवों में मार्किंग कार्य कर लिया गया है व 100 गांवो का ड्रोन फ्लाइंग सर्वे हो चुका है व 73 नक्से प्राप्त होने के साथ ही 53 नक्सों को नम्बरिंग कर, सर्वे आॅफ इण्डिया को आगे की कार्यवाही हेतु वापस कर दिया गया है। वीसी में जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना, जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर, जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।


----------------------------------------------
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News