उत्तराखण्ड
रश्मि लमगडिया ने छात्र छात्राओं से मांगा समर्थन,मैं छात्र छात्राओं के हितों के लिए समर्पित रहूंगी
संवाददाता – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज में 3 साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिए वही छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए रश्मि लमगडिया ने नामांकन किया।

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि लमगडिया ने छात्र छात्राओं से अपील की आप मुझे वोट का आशीर्वाद दें। मै छात्र छात्राओं की उस हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर आपके साथ खडी रहूँगी।
रश्मि लमगडिया ने कहा कि हम पूर्व के छात्र जनप्रतिनिधियों की भांति नहीं जो चुनावो के वक़्त छात्र छात्राओं से वादे करते है परन्तु विजय होने के पश्चात अपने साथियो छात्र छात्राओं एवम कॉलेज की समस्याओं को भूल जाते हैं।












