Connect with us

Uncategorized

नशे के कैप्सूल बेचने पर मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार

मीनाक्षी

हल्द्वानी। पुलिस ने हल्द्वानी शहर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर संचालक को नशे के कैप्सूल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की दुकान से 96 नहीं के कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी को रविवार रात एक मेडिकल स्टोर पर नरो के कैप्सूल बेचने की सूचना मिली। एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पता लगा कि हिमालया मेडिकल स्टोर में अभिनव वाष्णैध निवासी सावित्री कॉलोनी नाम का व्यक्ति नशे के कैप्सूत बेच रहा है। पुलिस के मुताबिक पहले ही इस मेडिकल स्टोर के दवाइया बेचने का लाइसेंस निरस्त हो चुका है। नथे के इंजेक्शन व नशे की गोलियां बेचने की पूर्व में कई बार इस मेडिकल स्टोर की शिकायतें मिल चुकी थीं। चेकिंग के दौरान दुकान से 96 नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक मेडिकल का लाइसेंस अगस्त 2024 में निरस्त हो चुका है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कोई कागजात नहीं है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है

यह भी पढ़ें -  वानर बन फांदी दीवार,पल भर में हुआ फरार, पुलिस की गोली ने गिराया

More in Uncategorized

Trending News