Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल ने किया क्षेत्र का भ्रमण

रानीखेत। विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घिंघारी पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय मातृ शक्ति व युवाओं के साथ मुलाकात कर ग्रामीणों के साथ पानी का स्रोत (नौला) की सफाई कर नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद राजकीय इंटर कालेज कुनलाखेत में जाकर विद्यालय के कार्यक्रम में भागीदारी करी। विधायक ने अपनी निधि से विद्यालय में टाइल्स लगाने के लिए 2 लाख की धोषणा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि जो छात्र, छात्राए 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे उन्हें मैं अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान करूंगा। बता दें कि विधायक ने ग्राम भड़गांव में जन मिलन कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की, और उनकी समस्या सुनी, ग्रामीण भ्रमण के बाद विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल केंद्रीय विद्यालय रानीखेत पहुंचे। केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत में युवा संसद की विशेष बैठक में प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लेकर अभिनय किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पिलखोली सुरेश सिंह फर्त्याल (सोनू), पूर्व प्रधान उपराड़ी प्रदीप बिष्ट, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज कुनलाखेत सुरेश चंद्र, डॉ० प्रेम सागर, देवेंद्र नेगी, महिपाल डपोला, दीप पांडे, निशा ढेला,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत, सुनील जोशी, प्रधानाचार्य आर्मी स्कूल रानीखेत कमलेश जोशी, प्रोफेसर अनिल जोशी, मनीष गोयल, ब्रजेश जोशी, बिपिन चंद्र शाह सहित केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत के सभी अध्यापक गण और विधार्थी उपस्थित रह।

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ये रही बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची, देखें
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News