Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में मौसम का हाल

उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक विकरक सिंह के अनुसार राज्य में इन दिनों मानसून की जबरदस्त सक्रियता देखने के लिए मिल रही है. इससे कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. वहीं आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रहने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. इसके बाद सितम्बर शुरू होते ही बारिश का क्रम धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीच-बीच में एक-दो बार की बारिश से कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन धूप निकलते ही तापमान बढ़ने लगेगा जिससे उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देहरादून में कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही नदी नालों किनारे न जाने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के आदित्य ने दिलाए भारत को मेडल

More in Uncategorized

Trending News