Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ग्रामीणों की लाखों की कमाई पोस्ट मैंन की गवन

बागेश्वर। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन की कमाई को संभलकर खर्च करना चाहता है लेकिन साथ ही सेविंग भी करना चाहते हैं लोगों का भरोसा आज भी बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी मौजूद कर्मचारियों के ऊपर है, सरकारी देखने में कुछ लोगों के द्वारा गबन करने की खबरें सामने आती रहती है एक ऐसा ही मामला बागेश्वर का सामने आ रहा है यहां के गैराड़ क्षेत्र के लोग भी पिछले कई सालों से एक डाकघर में पैसा जमा कर रहे थे।

मेहनत-मजदूरी करके, आधा पेट खाकर लोगों ने थोड़े रुपये बचाए थे। किसी को बेटे की पढ़ाई करानी थी, तो किसी को बिटिया की शादी, लेकिन सुनहरे भविष्य के लिए रखी गई ये रकम एक पोस्टमैन डकार गया। ग्रामीणों ने जो पैसा जमा कराया, उसकी एंट्री पासबुक में तो चढ़ी थी, लेकिन कोई भी जमा राशि पोस्ट ऑफिस के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। गबन की राशि करीब 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

फिलहाल डाक विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बागेश्वर स्थित गैराड़ ब्रांच डाकघर का है, जहां गबन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जो रकम अपने अच्छे-बुरे वक्त के लिए बचाकर रखी थी, उसे पोस्टमैन ने अपने ठेकेदारी के काम पर लगा दिया। अपनी जमापूंजी गंवा चुके उपभोक्ता अब बेहद परेशान हैं। अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई छोटी सी चीज भी खोती है तो हमें बहुत दुख होता है, ऐसे में जरा उन लोगों की हालत के बारे में सोचिए जिन्होंने मेहनत-मजदूरी कर के पाई-पाई जोड़ी थी, लेकिन अब उनके हाथ खाली हैं। पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में बैंक थोड़ा दूर होते हैं।

यह भी पढ़ें -  चुनाव आयोग ने जारी किए सख्त आदेश

ग्रामीणों का यहां तक पहुंचना थोड़ा खर्चीला और समय की बर्बादी भरा होता है। ऐसे में गांव वालों को गांव के ब्रांच पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करना सुविधाजनक और आसान लगता है, लेकिन इस जमाने में किसकी नीयत कब बिगड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब पोस्ट ऑफिस में रखी गई रकम भी सुरक्षित नहीं रह गई है। बहरहाल डाक विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि गबन की राशि 25 से 30 लाख रुपये हो सकती है। मामले की जांच जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News