उत्तर प्रदेश
खनन कारोबारीयों नें शारदा खनन गेट खुलने से पहले उद्घाटन की करी मांग। प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक को दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – बुधवार 10 दिसंबर को खनन व्यवसायीयों नें माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर एवं माँ शारदा खनन शक्तिमान एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में वन विकास निगम पहुंचकर प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा। अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया शारदा खनन से जड़े हज़ारो लोगों की रोजी- रोटी शारदा खनन के सहारे है। शारदा खनन से ही लोगों का रोजगार उत्तपन होता है। वहीं शारदा खनन न खुलने से हज़ारो लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, साथ ही बीते दिन यूनियन की और से मंगलवार को हुई गई बैठक में आगामी 15 दिसंबर सोमवार को शारदा खनन गेट खोले जाने की सहमति बनी थी। वहीं खनन कारोबारीयों नें प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक को ज्ञापन देते हुए मांग करी है की 15 दिसंबर सोमवार से पहले ही शेष रह गई विभागीय सारी प्रक्रियां पूर्ण कर शारदा खनन गेट का उद्घाटन किया जाये जिससे हज़ारो लोगों को जल्द से जल्द रोजगार मिल सके। इस दौरान माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर, माँ शारदा खनन शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष मनोज गुप्ता आदि तमाम खनन कारोबारी मौजूद रहे।



























