Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में आपत्तिजनक स्थिति में मिले नाबालिग छात्र छात्रा, लोगों ने किया हंगामा

आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र छात्रा, लोगों ने जमकर काट दिया हंगामा, मामला दर्ज काठगोदाम थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्र और उसके सहपाठी छात्रा को आपत्तिजनक में पाए गए। उनके पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र-छात्रा को थाने ले आई। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।गौरतलब हो कि हल्द्वानी में नाबालिग के परिवार ने रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के स्नातक के छात्र-छात्रा घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र एक गांव की ओर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। ग्रामीणों ने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा और पता लगा कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस छात्र और छात्रा को थाने ले आई।वहीं दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया। इस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों के लोग भी मौके पर आए जिसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आज छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में फिर सड़क हादसा : देर रात खाई में गिरी कार

More in Uncategorized

Trending News