Uncategorized
विधायक शुक्ला ने किया चार कक्ष-कक्षाओं का लोकार्पण
किच्छा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणा में सम्मिलित 67 लाख रुपये की लागत से 4 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं की संख्या के अनुरूप बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी मेरे आग्रह पर किच्छा में आयोजित कार्यक्रम में 4 कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करते हुए प्रदेश सरकार ने बेहतर शिक्षा देने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को आदर्श विद्यालय के लिए चयनित किया है। प्रदेश सरकार लगातार किच्छा के विकास में अपना योगदान दे रही है, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पिछले कार्यकाल में भी प्रदेश सरकार से 4 कक्षा कक्षों का निर्माण का लोकार्पण किया था साथ ही 4 कक्षा कक्ष का आज लोकार्पण किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 8 कक्षा कक्ष विद्यालय परिवार को समर्पित किया गया है। मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण चल रहा है शिक्षा के क्षेत्र में किच्छा के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज ऐतिहासिक कदम है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता यादव ने विधायक राजेश शुक्ला द्वारा समय समय पर विद्यालय को सहयोग देने के लिए उनका आभार जताया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की बात हो या कक्षा कक्ष निर्माण की बात हो या अन्य किसी भी समस्या के लिए विधायक राजेश शुक्ला का विद्यालय परिवार को भरपूर सहयोग मिलता रहता है। विद्यालय परिवार विधायक राजेश शुक्ला का आभारी है। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तनेजा, प्रथम पालिका चेयरमैन हरीश चंद्र पंत, मंडल अध्यक्ष विवेक राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वीणा पाठक ने किया। इस दौरान डॉ अंजू सक्सेना, कविता रानी, श्रुति वर्मा, नीता सहगल, कल्पना पाठक, नीलिमा शर्मा, अनु गोस्वामी, बबीता मिद्या, सुनीता राम सिंह, मंजू लता, पूजा रौतेला, मनमोहन सक्सेना, विवेक राय, ओम तनेजा, महेंद्र पाल, प्रकाश पंत, गोल्डी गोराया, भूपेंद्र नेगी, अमरीक सिंह मंड, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, संदीप कारकी, नंद लाल यादव, समेत सैकड़ों अभिभावक, छात्राएं, विद्यालय परिवार मौजूद था।