Connect with us

कुमाऊँ

एसएसपी से सम्मानित होकर मेघावी छात्र हुए गदगद, एसएसपी अंकल ने बेहतर भविष्य सवारने के दिए टिप्स

हल्द्वानी। शायद ही यह पहला मौका होगा जब पुलिस परिवार के बच्चों को एसएसपी अंकल के साथ बैठकर अपनत्व का एहसास मिला हो, बच्चे माता-पिता के साथ टीचर और छात्रों के समूह में बैठकर बहुत कुछ सीखते हैं लेकिन आज एसएसपी अंकल ने अपने साथ बैठा कर पुलिस परिवार के बच्चों को सम्मानित किया। वह पल सभी बच्चों के लिए एक गौरवान्वित महसूस कर रहा होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की यह बड़ी पहल आने वाले समय में बच्चों को कंपटीशन के लिए और अधिक प्रेरित करेगी श्री भट्ट ने आज बच्चों के बेहतर भविष्य पर चर्चा कर उन्हें जहां टिप्स दिए वही भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उन बच्चों को एक मार्गदर्शन करने का बड़ा प्रयास किया आज इन होनहार बच्चों के चेहरे की रोनक बता रही थी कि वह इस समय के लिए काफी रोमांचित थे ।

श्री भट्ट ने CBSE और बोर्ड परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Career Counselling Session भी शुरू किए जाने का लिया निर्णय।श्री भट्ट ने बच्चों के माता-पिता को अपना अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी साथ ही सभी बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित करने वालो की सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दी श्री भट्ट ने मेधावी बच्चों के लिए Career Counselling Session भी आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया Career Counselling में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए Career Counseller/expert तथा नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें। इस दौरान इन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।।

यह भी पढ़ें -  शादी की विदाई से पहले दुल्हा दुल्हन ने किया मतदान

1- कु0 भूमिका पुत्री निरीक्षक कैलाश भैसोडा, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी- हाईस्कूल 95%
2- देवराज वर्मा , पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा- इण्टर 91.8%
3- गौरव जोशी पुत्र कानि0 आनन्द जोशी, डी0आई0जी0 कैम्प हल्द्वानी इण्टर 91%
4- कु0 अनुष्का आर्या पुत्र उ0नि0 अनिल कुमार, कोतवाली हल्द्वानी हाईस्कूल 92%
5- कु0 प्रशस्ति चन्द्रा पुत्री कानि0 परवीन कुमार, थाना मुखानी हाईस्कूल 90.2%
6- अंशुल कुमार पुत्र श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल हाईस्कूल 89.4%
7- कु0 अंतरा कुमारी श्री राजेंद्र कुमार,, उ0नि0 दूरसंचार, नैनीताल, हाईस्कूल 89.2%
8- कु0 दीवांजलि पुत्री हे0 का0 प्रो0 खुशाल सिंह नगरकोटी, कोतवाली हल्द्वानी इण्टर 88%
9- कु0दमनजीत बल पुत्री कानि0 मनजीत सिंह, थाना चोरगलिया हाईस्कूल 88%
10- कु0 तनु पुंडीर पुत्री कानि0 राजेन्द्र पुंडीर, कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 87.5%
11- कु0 आंकाक्षा बिष्ट पुत्री मंजू सिंह बिष्ट, डे0 हवालात हाईस्कूल 87.2%
12- कु0 स्नेहा जोशी पुत्री उ0नि0 रेडियो नैनीताल एम0एम0 जोशी, इण्टर 87%
13- कु0 मानसी मेहर, पुत्री कानि0 अर्जुन सिंह मेहर थाना बनभूलपुरा, इण्टर 87%
14- निखिल सिंह पुत्र कानि0 महेन्द्र सिंह थाना भीमताल हाईस्कूल 86.6%
15- कु0 सोनी मेहर पुत्री कानि0 बसंन्त मेहर हमराह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल इण्टर 86%
16- कु0 प्रज्ञा सिंह पुत्री महिला कानि0 शकुंतला थाना तल्लीताल हाईस्कूल 85%
17- कु0 आयुषी गोस्वामी पूत्री कानि0 ललित गिरी डे0 हवालात हल्द्वानी, हाईस्कूल 85%
18- निखिल वर्मा पुत्र कानि0 नारायण वर्मा थाना बनभूलपुरा, हाईस्कूल 82%
19- कु0 प्रियांशी रानी पुत्री म0कानि0 संतोष रानी थाना बनभूलपुरा हाईस्कूल 81.2%
20- आयुष कोहली पुत्र उ0नि0 नारायण कोहली हाईस्कूल 80.4%
21- हिमाशुं कम्बोज पुत्र कानि0 लेखराज कम्बोज चौकी बैलपडाव थाना कालाढुंगी हाईस्कूल 80%
22- प्रियांशु सिंह पुत्र कानि0 महेंन्द्र पाल कोतवाली रामनगर हाईस्कूल 80
23- कु0 खुशी आर्या पुत्री कानि0 दीप चन्द्र हाईस्कूल 79.8%
कार्यक्रम में जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहली क्षेत्राधिकारी एप्स, श्रीमती विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल सभी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News