Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब जीपीएस और ऑनलाइन कैमरों से निगरानी

उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी बसों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों को लागू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही सभी बसों में यह तकनीक लगाई जाएगी, जिससे बसों के संचालन, माइलेज और यात्रियों की शिकायतों पर अधिक प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन निगम सबसे पहले उन कंपनियों को बुलाएगा जो बसों में जीपीएस और ऑनलाइन सीसीटीवी की सुविधा उपलब्ध करा सकें। इस तकनीक के लागू होने से बसों की ट्रैकिंग एक केंद्रीय कंट्रोल रूम से की जा सकेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बसें निर्धारित मार्गों से ही चलें। इससे माइलेज में भी सुधार होगा और परिवहन व्यवस्था अधिक अनुशासित होगी।

अभी कुछ बसों में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन उनकी लाइव फुटेज देखने की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी घटना की जांच के लिए फुटेज बस में मौजूद हार्ड डिस्क से निकाला जाता है, जिससे निगरानी प्रक्रिया धीमी हो जाती है। लेकिन अब, लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा मिलने से यात्रियों की सुरक्षा और अनुशासन में सुधार होगा। ड्राइवर और कंडक्टर भी अधिक जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

परियोजना पर काम जारी है और फिलहाल कंपनियों से आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) मांगे जाएंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। यह नई व्यवस्था उत्तराखंड रोडवेज में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

यह भी पढ़ें -  महाशिवरात्रि को वनखंडी महादेव मंदिर में लगेगा भव्य मेला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेले का शुभारंभ मंदिर समिति ने की बैठक

More in उत्तराखण्ड

Trending News