Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावत जिला पत्रकार संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन: पत्रकारों के हितों व आदर्श संगठन के साथ अहम् मुद्दों पर हुई चर्चा

बनबसा – चंपावत जिला पत्रकार संगठन की ओर से बनबसा में पत्रकार संगठन की ओर से मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के पत्रकारों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी अपनी बातें रखी।
बुधवार को संगठन के अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली की अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी के संचालन में बनबसा स्थित निजी होटल में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान स्मारिका के प्रकाशन, संगठन का तीसरा साल पूरा होने वाला है इसको कैसे बेहतर किया जाए भविष्य में, स्मारिका के प्रकाशन में आर्टिकल बनाने और किस तरह से स्मारिका को किस तहर बेहतर किया जा सके।
इस पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन को एक मजबूत करने और हर पत्रकार साथ को साथ लेकर चलने को लेकर चर्चा की गई। संगठन के सभी साथी को आगे से जनवरी माह में ही सदस्यता शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया, संगठन जनवरी माह से संगठन को मजबूत करने के लिए महत्पूर्ण कदम उठाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाण्डे, जया पुनेठा, सुरेश उप्रेती, शंकर जोशी, दीपक धामी, बाबूलाल यादव,विनोद चतुर्वेदी,आबिद सिद्दीकी, दीपक फुलेरा, कुंदन बिष्ट, जीवन बिष्ट, नवी अंसारी, प्रकाश भट्ट, अर्जुन सिंह,सूरी पंत,राजू मनराल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, विनोद पाल, शुभम गौड़ , पुष्कर सिंह महर, नवीन भट्ट, आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  रुड़की लक्सर हाइवे पर एक डंपर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

More in उत्तराखण्ड

Trending News