उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के 7000 से ज्यादा युवा और महिला मंगल दलों को मिलेगा स्वरोजगार का तोहफा, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा एक और मजबूत कदम
प्रदेश के युवा और महिला मंगल दलों के लिए अच्छी खबर है। अब इन्हें जल्द ही स्वरोजगार का मौका मिलने वाला है। ये जानकारी खेल सचिवालय में हुई बैठक के बाद युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से इन दलों की जिम्मेदारियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत इनके रोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे। जिनका चयन होगा, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।
रेखा आर्या ने अधिकारियों को साफ कहा है कि एक हफ्ते के अंदर इसका प्रस्ताव तैयार करके भेजें ताकि जल्दी से जल्दी इन दलों को स्वरोजगार के लिए मदद दी जा सके। सरकार चाहती है कि इनकी भागीदारी सिर्फ सामाजिक कामों तक सीमित न रहे, बल्कि ये खुद के लिए भी कुछ कर सकें।
बैठक में चारधाम यात्रा पर तैनात पीआरडी जवानों की परेशानियों पर भी बात हुई। मंत्री ने कहा कि जो जवान ऊंचाई वाले इलाकों में ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें कई दिक्कतें आती हैं। इसलिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि इनकी जरूरतों को समझें और उनके मुताबिक इंतजाम करें। खासकर उन्हें जूते, जैकेट, रेनकोट और टेंट जैसी चीजें दी जाएंगी ताकि वो बेहतर तरीके से ड्यूटी कर सकें।
इसके अलावा खेल मंत्री ने हिमाद्री आइस रिंक का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि इसका काम अब पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि ये एक हफ्ते के अंदर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो जाएगा। इसमें नेशनल लेवल की स्पर्धाएं कराए जाने की तैयारी है और आने वाले डेढ़ महीने में इनमें से कुछ मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

