उत्तराखण्ड
मां ने बच्चों को खिलाया दूध, हुई मौत, मातम
पिथौरागढ़ में एक मां ने बच्चे को जन्म दिया और दूध पिलाते समय बच्चे की मौत हो गई। नवजात की मौत से घर में मातम छाया हुआ है। मां को क्या पता था कि बच्चे की भूख को शांत करने के चक्कर में वो अपने बच्चे को हमेशा के लिए खो देगी। नवजात की मां बेसुध है। जिसको 9 महीने गर्भ में पाला और उसके इस दुनिया में आने पर घर में खुशियां मनाई गई, उस घर में आज मातम छाया हुआ है.बता दें कि पिथौरागढ़ के जाखनी निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद जिला महिला अस्पताल लाया गया था। जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया। बच्चा स्वस्थ पैदा हुआ लेकिन उसके बाद जो हुआ वो बहुत ही दुखद है। बता दें कि जन्म के कुछ देर बाद मां बच्चे को दूध पिलाने लगी। सांस नली में दूध जाने से नवजात की सांसें अटक गई और नवजात की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों को बुलाया लेकिन डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।इस मामले पर डॉक्टर जेएस नबिया का कहना है कि दूध पिलाने के सांस नली में दूध जाने के कारण बच्चे की सांस सांस अटक गई थी। काफी प्रयास के बाद भी नवजात को बचाया नहीं जा सका।