Connect with us

उत्तराखण्ड

मां नैना देवी मंदिर का 140 वा वार्षिक उत्सव के बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल। अमर उदय ट्रस्ट नैनीताल के 140 वें स्थापना दिवस पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की चर्चा और रूपरेखा तैयार की गई है।
उत्तराखंड के नैनीताल में श्री मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि 1884 में मां नैना देवी मंदिर की स्थापना हुई थी। तब से हर साल मंदिर के स्थापना दिवस को घूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष श्रद्धालुओं के आग्रह पर श्री मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के 140 वें स्थापना दिवस पर नौ दिवसीय श्री भागवत कथा कार्यक्रम देवी भागवत कथा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं।

यह कार्यक्रम 21 मई से 29 मई तक जारी रहेगा। कोरोना काल के बाद इस वर्ष स्थापना दिवस घूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे दूर दूर से भक्तगण पहुँचनेगे।

बताया कि 21 मई को रविवार को जेष्ठ शुक्ल द्वितीय में सुबह 8 बजे से जल पूजन कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसके बाद प्रतिदिन पूजा अर्चना,भागवत, सुंदर कांड के कार्यक्रम किये जायेंगे साथ जिसका समापन 29 मई सोमवार जेष्ठ शुक्ल नवमी में ब्रह्म महूर्त के साथ मां की पूजा अर्चना कर दोपहर कथा प्रवचन,व्यास पूजन,पुस्तक पूजन व कन्या पूजन के साथ भंडारे का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

ये दौरान बैठक में मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के सचिव हेमंत साह उपसचिव प्रदीप साह,प्रधान आचार्य बसंत बल्लभ पांडे, प्रसाशनिक अधिकारी सुरेश चंद्र मेलकानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सुबह-सुबह दूध के पिकअप में लगी आग, धू धू कर हुआ खाक

More in उत्तराखण्ड

Trending News