उत्तराखण्ड
माउंटेन साइकिल रैली 19 को काठगोदाम से
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। यूथ हॉस्टल एसोशिएसन ऑफ इंडिया (वाईएचएआई) की नैनीताल इकाई व केएमवीएन के संयुक्त तत्वाधान में 19 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें लगभग 50 से 75 युवा प्रतिभाग करेंगे।
42 किलोमीटर लम्बी यह माउंटेन साइकिल रैली काठगोदाम रेलवे स्टेशन से होते हुए भीमताल टीआरसी पर समाप्त होगी। साइकिल रैली का रूट काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कैलाश द्वार रानीबाग, अमृतपुर, भौर्सा, बानना, बासा, जंगलिया गांव, दोबाटी होते हुए पर्यटक आवास गृह भीमताल तक होगी।
जनपद में पहली बार आयोजित होने वाली साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, केएमवीएन व वाईएचएआई की बैठक हुई, जिसमें साइकिल रैली के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने भी सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में यह रैली का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है, वे आपस में समन्वय बनाते हुए रैली को सफल बनाने हेतु कार्य करें।
रैली का शुभारम्भ प्रातः 6.30 बजे से काठगोदाम से होगी।
इसके बाद साइकिल रैली कैलाश द्वार, बानना, जंगलियागॉव से टीआरसी भीमताल में लगभग दोपहर 2 बजे समाप्त होगी। आयोजन से जहॉ प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाना का मौका मिलेगा वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस सम्बध में वाईएचएआई के जिला सचिव डा.एचएस बिष्ट ने बताया कि इस माउंटेन साइकिल इन रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। इच्छुक साइकिलिस्ट इस https://tinyurl.com/Shivalik-Trails फार्म को भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
















