Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर निकाय निर्वाचन-2024/2025 मतगणना हेतु हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था यह रहेगी

नोट-यह यातायात/डायवर्जन प्लान दिनांक 25.01.2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा ।

भारी वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ नगर निकाय निर्वाचन-2024/2025 मतगणना के दृष्टिगत समस्त प्रकार के भारी वाहन दिनांक 25.01.2025 प्रातः 07:00 बजे तक हल्द्वानी शहर क्षेत्र से बाहर निकल जाएंगे।
07:00 बजे से नैनीताल रोड में तिकोनिया से हाइडिल तिराहा तक और हाइडिल तिराहा से तिकोनिया तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

रोडवेज/सिटी/अन्य बसों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी शहर को आने वाली समस्त प्रकार की बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया से सीधा रोडवेज तक आ सकेंगी।

▪️ हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें– आवश्यकता पड़ने पर रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा गोलापुल होते हुए गोलापार से नारीमन तिराहा से पर्वतीय क्षेत्र को जाऐंगी।

▪️ रामपुर रोड, बरेली रोड से आने वाली समस्त वोल्वो बसें 07:00 बजे से टीपी नगर से होण्डा शोरूम तक आ सकेंगी। अथवा तीनपानी से गोलापार होकर काठगोदाम तक जा सकेंगी।

▪️ जीरो जोन-
निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।

  1. एमबी डिग्री कॉलेज तिराहा से दुर्गा सिटी सेंटर से कुल्यालपुरा चौराहा से दुनहरिया तिराहा तक।
  2. महारानी होटल कट से सरस्वती रेस्टोरेंट होते हुए दुनहरिया तिराहा और कुल्यालपुरा चौराहा तक।
  3. दुनहरिया तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तिराहा और कुल्यालपुरा तिराहा तक।

दोपहिया तिपहिया और चार पहिया वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

▪️ जीरो जोन क्षेत्र को छोड़कर समस्त छोटे वाहन यथावत चलते रहेंगे।

पार्किंग व्यवस्था-

▪️ मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं, सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं/उम्मीदवारों व उनके कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग एमबी इंटर कॉलेज मैदान में रहेगी।
नोट–एमबी डिग्री कॉलेज के सामने नैनीताल रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News