Connect with us

उत्तराखण्ड

मेरी बहू मुझे मारती है साहब, थाने पहुंची महिला ने सुनाई आपबीती

अक्सर सास-बहू की कहासुनी के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन मामले घर में ही सुलझ जाते है थाना चौकी जाने की नौबत कम ही आती है।लेकिन इस बार मुखानी थाने में एक सास अपनी बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर पहुंच गई।उनका कहना था कि बहू उन्हें मारती है। बहू के घरवाले भी बहू का साथ देते हैं। पुलिस ने पांच लोगों पर मारपीट, धमकी व गाली-गलौज की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।लालडांठ रोड मुखानी निवासी जानकी जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके पति पूरन चंद्र जोशी का एक जून 2022 को निधन हो गया था। पति के जिंदा रहते उनकी बहू रेखा हिंसक व्यवहार रखती थी। आरोप है कि 14 जून की रात साढ़े 11 बजे बहू ने दिल्ली निवासी अपनी मां पार्वती पांडे, पिता गोपाल दत्त पांडे, रुद्रपुर निवासी उनके रिश्तेदार पूजा बधानी व मंजू पालीवाल के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। जान से मारने की कोशिश की।आरोप लगाया है कि 15 अक्तूबर 2023 को भी उनके साथ इसी तरह की मारपीट कर चुके हैं। तब समझौता हो गया था। मगर प्रताड़ना कम नहीं हुई। वृद्धा ने पुलिस को बताया कि बहू मुझे मारती है, इसलिए उसे न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  दो किलो 400 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News