Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राष्ट्रीय

रहस्यमयी धमाका कैद हुआ सीसीटीवी कैमरे में

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में रहस्यमयी घटना हुई है। यहां पर आसमान से ​आग का गोला गिरता दिखाई दिया। पिंड रूपी आग का गोला तेज रोशनी के साथ गिरने से बड़ा धमाका भी हुआ है। घटना के पीछे की सही वजह क्या है पता नहीं चल पाया हैं, मगर लोगों में तरह तरह की चर्चा बनी हुई है।

आग के गोला गिरने का एक दृश्य सीसीटीवी फुटेज में भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक घटना राजस्‍थान के नागौर जिले के बड़ायली गांव की है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो​ की घटना का सही समय 3 जनवरी 2022 की रात एक बजकर 37 मिनट पर दिखाई दिया। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात को आसमान की ओर से आग का एक गोला अचानक जमीन की ओर गिरता है। उस दौरान तेज रोशनी के साथ ही बड़ा धमाका भी होता है। आशंका जताई जा रही है कि यह खगोलीय घटना हो सकती है। इस घटना में जमीन पर आग का गोला गिरता दिखाई दिया, इसे उल्का पिंड या टूटता तारा भी कहते हैं। माना जाता है कि ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में ही उल्का पिंड या टूटता तारा जलकर नष्ट हो जाते हैं। पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा।
स्थानीय एक होटल संचालक उम्मेद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे रोज सुबह होटल आकर सबसे पहले सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक करते हैं। परसो उन्होंने फुटेज देखा तब रात एक बजकर 37 मिनट पर यह घटना उन्हें दिखाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News