रोज़गार
नैनीताल बैंक ने इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी
बैंक की परीक्षा का इंतजार करने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा मार्च में संभावित है। क्लर्क के 50 और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 50 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास मांगी गई थी। आवेदक का 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू हुई थी और 25 फरवरी 2022 तक चली थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया था। आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।