Connect with us

Uncategorized

नैनीताल: खाई में गिरी कार, सवार गंभीर रूप से घायल

नैनीताल। नैनीताल जिले में स्थित छड़ा में एक वाहन अयनित्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी उनि धर्मेंद्र कुमार, प्रयाग जोशी पुलिस टीम मौक़े पर पहुँचे, और घायलों को खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK04TB3217 स्विफ्ट डिज़ायर कार सड़क से लगभग 10 फिट नीचे गिर गई, जिसमे सवार श्रेद्यय बिष्ट पुत्र केदार सिंह बिष्ट निवासी सरमोली मुंसायरी पिथौरागढ़ अनार 28 वर्ष एवं सोनल बिष्ट पत्नी श्रेद्यय बिष्ट निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष घायल हुए। जिन्हें मौक़े से रेस्क्यू कर निजी गाड़ी से सीएचसी गरमपानी लाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र कर दिया । वही वाहन चालक ख़िमानन्द भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट निवासी हल्दूचोड लालकुआँ नैनीताल उम्र 40 वर्ष जिन्हें कोई चोट नहीं आई।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : मां की उंगली पकड़ कर चल रहे मासूम की दर्दनाक मौत

More in Uncategorized

Trending News