Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : मां नंदा देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया चक्का जाम

नैनीताल। नैनीताल में ऐतिहासिक श्री मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो पर इंस्टाग्राम में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नैनीताल में लोगों ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया। शहर के 100 से ज्यादा लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सडक़ में बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते शहर भर में लम्बा जाम लग गया और लोग परेशान रहे।बता दें कि मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष के नगर भ्रमण की एक पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से बार-बार गुजारिश करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पंत पार्क में धरना देना शुरू कर दिया था। धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंत पार्क से कोतवाली तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया था लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई से नाकुश होकर शुक्रवार को शहर के लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सडक़ में बैठकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी व सीओ समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अडे रहे। इस देर तक मुकदमा दर्ज नहीं करने पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस दौरान नितिन सिंह कार्की, मनोज जोशी, कविता गंगोला, भावना रावत, हीरा बिष्ट, भारती साह, विनीता पांडे, विवेक वर्मा, तरुण कंसल, हेमन्त वेदी व अनिल ठाकुर ,मनोज कुमार, पंकज बिष्ट, सूरज कुमार, प्रेम, वैभव अग्रवाल, अभिवंश, राहुल, आयुष भंडारी, प्रेमा अधिकारी समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, यहां देखें लिस्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News