उत्तराखण्ड
नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान—कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत
हल्द्वानी, 2 मई। नैनीताल जिले में हाल ही में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच गंभीरता से चल रही है और अधिकारियों का कहना है कि इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने साफ किया है कि नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे तमाम पर्यटन स्थल पूरी तरह शांत हैं और यहां आने वाले सैलानी पूरी तरह महफूज हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं, और खासतौर पर पर्यटकों की मदद के लिए विशेष सहायता केंद्र भी सक्रिय हैं।
जिला पर्यटन विभाग की मानें तो इस घटना का पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ा है। सैलानियों का आना-जाना पहले की तरह जारी है और सभी जगहों पर माहौल पूरी तरह सामान्य बना हुआ है।
















