Connect with us

उत्तराखण्ड

राम सेवक सभा के तत्वाधान में नंदा चालीसा व पंच आरती के बाद नैनी झील में दीपदान कार्यक्रम हुआ

रिपोर्टर -भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। नंदा देवी परिसर में सुबह से ही भजन कीर्तन का सिलसिला जारी था वही दोपहर में नंदा चालीसा के बाद शाम के समय श्री राम सेवक सभा के सदस्यों डॉ सरस्वती खेतवाल सहित अन्य लागू ने नैनीझील में नौका से दीप दान किया इस दौरान दीप से नैनीझील जगमगा उठी यह दृश्य देखने योग्य था। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद सड़को भक्तों ने मां के जयकारों के साथ नंदा देवी परिसर भक्तिमय हो गया। इस दौरान गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीराम चरित मानस के सुंदर कांड का पाठ भी किया गया। इसके अलावा शाम को पंच आरती एवं देवी भोग के धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुऐ। साथ ही शाम को अंधेरा घिरने के बाद नैनी झील में दीप दान भी किया गया। रोशनी की लड़ियों से सजे नयना देवी मंदिर एवं पूरे शहर के साथ झील में जलते दियों के साथ यह नजारा देखते ही बन रहा था।

श्रीराम सेवक सभा से जुड़े भगवती प्रसाद जोशी, कैलाश जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, घनश्याम साह, किशन नेगी, अतुल साह, कमलेश ढौंढियाल, सुमन साह, मंजू रौतेला, बबली, पार्वती बिष्ट, राजेंद्र बजेठा आदि की अगुवाई में नंदा चालीसा व सुंदर कांड का पाठ हुआ। साथ ही शाम को भजन-कीर्तनों की भी विशेष संध्या आयोजित हुई।

इस अवसर भक्तो को प्रसाद भी वितरित किया गया। इससे पूर्व सुबह तड़के से ही मंदिर में पूजा-पाठ प्रारंभ हो गए थे। महिलाओं में मेले के प्रति अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं शाम को होने वाली पंचआरती में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शाम को नयना देवी मंदिर के करीब आयोजक संस्था एवं तल्लीताल दर्शन घर पार्क सहित कई स्थानों से रोज की भांति नैनी सरोवर की पंच आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इधर मंदिर में मां नंदा सुनंदा की कदली वृक्षों से बनी पर्वताकार मूर्तियों के दर्शनों को श्रद्धालुओं के उमड़ने का क्रम लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यालय में चलाया सदस्यता अभियान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News