Connect with us

कुमाऊँ

महिला दिवस से पूर्व महिलाओं को नारी न्याय सम्मान सर्टिफिकेट बांटे

लालकुआं। विधानसभा के गोलापार महिलाओं को नारी न्याय सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानितखेड़ा गांव में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा एवं प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी के नेतृत्व में महिला दिवस को लेकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को नारी न्याय सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लीला बिष्ट द्वारा की गई। इस अवसर पर लीला देवी विद्या लोशाली रीता लोशाली उमा खेतवाल इन्द्रा चौहान गुंजन बृजवासी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लीला बिष्ट विद्या लोशाली शांति देवी शीला पांडे गुंजन बृजवासी नंदी देवी भावना लोशाली पूनम देवी रीता लोशाली बीना सती लक्ष्मी गर्ग लक्ष्मी नेगी कृतिका रावत गीत बेलवाल चेतन मेहता अनीशा बिष्ट गरिमा देवी ज्योति उमा खेतवाल इंदिरा चौहान सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित रही।

-प्रेम सिंह दानू

यह भी पढ़ें -  शॉर्ट सर्किट से नवोदय विद्यालय में लगी आग
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News