Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर : बैंक कर्मियों, एटीएम गार्ड्स व ज्वेलर्स के साथ की गोष्ठी, सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के बैंक कर्मियों, ए0टी0एम गार्डस तथा ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी कर उक्त संस्थानों में सुरक्षा के कड़ें प्रबन्ध किये जाने तथा सुरक्षा के सुझाव दिये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।मंगलवार को शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत तथा अन्य सभी 07 थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम गार्डस तथा ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित सभी बैंक मैनेजरों/कर्मियों तथा ज्वैलर्स को निम्न आवश्यक निर्देश दिए गए 01- बैंक व ज्वैलरी शॉप के अंदर/बाहर और प्रवेश द्वार में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने 02- सभी बैंकों में शस्त्र के साथ सुरक्षा गार्ड नियुक्त होना अनिवार्य है03- सभी बैंक में अलार्म लगा हो तथा अलार्म गुप्त स्थान पर लगा हो उस अलार्म कि सिर्फ बैंक अधिकारी कर्मचारी को जानकारी हो कि अलार्म कहां पर लगा है04- बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा बैंक में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी रखेंगे तथा जो संदिग्ध लगे या मुंह पर कपड़ा बांध के आता है तो टोका टांकी करें 05-बैंक के अंदर कोई भी अस्त्र शस्त्र के साथ अंदर नहीं जाएगा 06- प्रत्येक बैंक में आग बुझाने वाले फायर उपकरण होने अनिवार्य हैं 07- हर बैंक समय-समय पर अपना अलार्म चैक करेंगे और अलार्म चेक करने से पूर्व थाना को सूचित करेंगे 08- किसी संदिग्ध के बैंक में दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 अथवा पुलिस स्टेशन पर देंने सम्बन्धी निर्देश दिया गये।ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध किया जाय।9- यदि किसी भी बैंक व ज्वैलरी शॉप में कोई अप्रिय घटना होती है तो सहायता हेतु उसकी सूचना तत्काल 112 में स्थानीय पुलिस को दी जाए ।ताकि कम समय में प्रभावी कार्यवाही की जा सके ।10 -बैंक व ज्वैलरी शॉप में कार्यरत सभी लोगों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों की फूली सांसे

More in उत्तराखण्ड

Trending News