Uncategorized
डाक सेवाओं में नया अध्याय: हल्द्वानी में शुरू हुआ कुमाऊं का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस

मीनाक्षी
हल्द्वानी – कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवाओं को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक अहम पहल की है। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में कुमाऊं का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन निदेशक डाक सेवा, उत्तराखंड परिमंडल अनसूया प्रसाद चमोला ने किया। यह उत्तराखंड राज्य का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस है।उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस का उद्देश्य डाक सेवाओं को समय के अनुरूप आधुनिक बनाना है, ताकि नई पीढ़ी विशेषकर जेन-जी युवाओं को भारतीय डाक सेवाओं से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि तकनीक और नवाचार के माध्यम से युवाओं को आकर्षित करना इस पहल का मुख्य लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्री वाई-फाई, कैफे, मिनी लाइब्रेरी, डिजिटल भुगतान की सुविधा के साथ-साथ इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह केंद्र पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ आधुनिक सुविधाओं का संगम होगा।अनसूया प्रसाद चमोला ने कहा कि केंद्र सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी डाक सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। जेन-जी पोस्ट ऑफिस की अवधारणा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे युवा वर्ग को डाक सेवाओं से जोड़कर उन्हें भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकसित किया जा सके।















